UP Farmer Registry कैसे होगी, किसान कार्ड की है। और एफर्मेर रजिस्ट्री किसे करनी है और किसे नहीं करनी है और फार्मर रजिस्ट्री कब तक करा सकते हैं इस सभी सवालों के इस पोस्ट में दिए गए हैं पूरी पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।

UP Farmer Registry क्या है
केंद्र सरकार की तरफ से प्रत्येक राज्य ने किसानों का रेजिस्ट्रेशन करने के लिए एक पोर्टल लांच किय है जिस पर सभी किसानो को रेजिस्ट्रेशन करना है इसी रेजिस्ट्रेशन को फार्मर रेजिस्ट्री कहा जा रहा है। तो इस पोस्ट में यूपी की फार्मर रजिस्ट्री की बात करने वाले है यदि आप यूपी के किसान हैं तो आप इस पोस्ट को आगे पढ़ें।
UP Farmer Registry किसे करानी चाहिए
जो भी हमारे किसान भाई हैं जिन्हे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की की क़िस्त मिलती है उन सभी को फार्मर रजिस्ट्री करवाना अनिवार्य है अन्यथा अगली 19वीं क़िस्त नहीं आएगी। यदि आप जानना चाहते हैं की फार्मर रेजिस्ट्रेशन कैसे करना है तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
UP Farmer Registry कैसे करें
यूपी फार्मर रजिस्ट्री करने के 2 तरीकें हैं पहला आप किसी जनसेवा केंद्र पर जाएँ और उससे अपना आधार कार्ड, खेत की खतौनी और आधार में लिंक मोबाइल नंबर दे दें तो वो आपका फार्मर रेजिस्ट्रेशन कर देगा। दूसरा आप खुद अपने मोबाइल से या लैपटॉप से करें, खुद से करने के लिए सबसे पहले यूपी फारमर रजिस्ट्री पोर्टल पर जाएँ –upfarmerregistry
और क्रिएट अकाउंट बटन पर क्लिक करें और उसके बाद आप अपना आधार नंबर डालें उसके बाद otp डालें उसके बाद आपको एक मोबाइल नंबर डालना है और उसे भी OTP दाल कर वैरिफी कर लेना उसके बाद पासवर्ड सेट करना है। उसके बाद बैक आ जाना है और id, पासवर्ड डालके लॉगिन कारण है
PM AWAS Yojana Gramin 2025 की नई लिस्ट जारी: अब हर घर को मिलेगा पक्का मकान
आपका आपको लैंड सीडिंग करनी है उसके बाद सभी ऑप्शन को भरकर सबमिट करना है उसके बाद आपको e sign बटन पर क्लिक करके आधार में लिंक मोबाइल पर गयी otp डालके सबमिट कर देना है अब आपकी फार्मर रजिस्ट्री हो चुकी है यानि आपका फार्मर कार्ड बन चूका है।
खेत की खतौनी कैसे निकालें
खतौनी निकलने के लिए दी गयी लिंक(upbhulekh.gov.in) पर क्लिक करें उसके बाद जिला सलेक्ट करना है उसके बाद तहसील और उसके बाद ग्राम सलेक्ट करना है अब आपके सामने खतौनी निकलने के कई ऑप्शन खुल जायेंगे। सबसे आसान है आप अपने नाम से सर्च करके निकल लें।
Rajasthan CHO 2022 भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी यहाँ से करो चेक
जरुरी डॉक्यूमेंट
| श्रेणी | आवश्यक दस्तावेज |
|---|---|
| पहचान प्रमाण | आधार कार्ड, पैन कार्ड |
| भूमि दस्तावेज | खतौनी, खसरा |
| बैंक विवरण | पासबुक या स्टेटमेंट |
| फोटो | पासपोर्ट साइज फोटो |
किसान रजिस्ट्रेशन के लिए कौन पात्र है?
कोई भी उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी जो कृषि कार्य में संलग्न है, वह किसान रजिस्ट्रेशन के लिए पात्र है।
किसान कार्ड से क्या लाभ मिलते हैं?
किसान कार्ड से सब्सिडी, सस्ते दरों पर ऋण, बीमा और सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिलता है।
क्या रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क देना होगा?
नहीं, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।
फार्मर रजिस्ट्री की अंतिम तिथि कितनी है ?
फार्मर रजिस्ट्री की अंतिम तिथि – 31/01/2025 है
अन्य महत्वपूर्ण लिंक
निष्कर्ष
‘UP Farmer Registry’ किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जो उन्हें सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद करती है। यह प्रक्रिया सरल और उपयोगकर्ता-अनुकूल है। अंतिम तिथि का ध्यान रखें और समय पर आवेदन करें। यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है, तो आप अपने नजदीकी कृषि विभाग कार्यालय में सहायता प्राप्त कर सकते हैं। और कमेंट भी कर सकते है इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर करो नहीं pm किसान की अगली क़िस्त रुक जाएगी
ये भी पढ़ें
- India Post GDS 6th Merit list 2024 जारी: यहाँ से करें चेक
- RPSC RAS mains 2023 Result जारी: ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड
- SSC GD Constable 2024 एग्जाम डेट घोषित: ऐसे करें चैक
- SCR Railway Apprentice में आयी आईटीआई वालों के लिए 4232 पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन जारी, आज ही आवेदन करें।
- Ayushman Card बनायें 2 मिनट में: बिना लिस्ट में नाम हुए भी बनेगा आयुष्मान कार्ड जानिए 2025 का नया प्रोसेस
- IIT Jee Mains 2025 Exam City out – यहाँ से चेक करो
- NTA UGC NET Admit Card जारी: ऐसे करें डाउनलोड
- UP C.T Technician Vacancy: यूपी में आई सी टी तकनीशियन की बड़ी भर्ती, आवेदन शुरू हो चुके है।
- UP Police Computer Operator Exam Date कब आएगी, एडमिट कार्ड आयेंगे।